कपड़ो में XS, S, M, L, XL, XXL, 3XL Size का मतलब क्या होता है?

कपड़ो में XS, S, M, L, XL, XXL, 3XL Size का मतलब क्या होता है?

आप ऑनलाइन खरीदारी करें या फिर ऑफलाइन परंतु जब भी आप कपड़े खरीदते हैं, तो कपड़ों के साइज में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL जैसे अक्षर लिखे होते हैं. यह एक निर्देश होते हैं एक प्रकार का संकेत होते हैं जिनसे कपड़ों के साइज का पता चलता है. किसी की टी-शर्ट का साइज XS, किसी का S, किसी का M तो फिर किसी का L, XL या फिर XXL होता है.

हम अपना साइज़ तो इंच या फिर सेंटीमीटर में नापते हैं और जब तक हमें इन अक्षरों के मापक नहीं पता चलेंगे हम अपने कपड़े सेलेक्ट नहीं कर पाएंगे. इसलिए यह जानना जरूरी है की XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL साइज कितना होता है अथवा इनका इंच अथवा सेंटीमीटर में मतलब क्या होता है.

XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का क्या मतलब होता है?

सबसे पहले तो हमें यह जानना चाहिए कि XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का मतलब क्या है. यानी कि इसका अर्थ क्या है फुल फॉर्म क्या है. यह समझने के बाद हम आगे बढ़ेंगे और समझेंगे कि इन प्रत्येक सांकेतिक अक्षरों के इंच और सेंटीमीटर में कितनी size होती है.

XS = एक्स्ट्रा स्मॉल साइज ( यानी सबसे छोटा साइज)

S = स्मॉल साइज ( यानी कि छोटा साइज)

M = मीडियम साइज ( यानी की मध्य साइज)

L = लार्ज साइज ( यानी की बड़ी साइज)

XL = एक्स्ट्रा लार्ज साइज ( यानी की बहुत बड़ी साइज)

XXL = एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लार्ज साइज ( यानी की बहुत बहुत बड़ी साइज)

XXXL = एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लार्ज साइज ( सबसे बड़ी साइज इसको ट्रिपल एक्सएल भी कहते हैं)

तो यह है इन संकेतों के अर्थ, कुल मिलाकर यह संकेत Small, Large, Medium शब्दों के शॉर्टकट फॉर्म है.

यहां तो हमने इन अक्षरों के इन संकेतों के फुल फॉर्म और अर्थ को समझा है परंतु अब हम बात करेंगे की इन प्रत्येक संकेत का सेंटीमीटर और इंच में क्या साइज होता है.

Chest Measurement: छाती का साइज

SizeInches (Chest)Centimeters (Chest)
XS32-3481-86
S35-3789-94
M38-4096-102
L41-43104-109
XL44-46112-117
XXL47-49119-124
XXXL50-52127-132

Waist Measurement: कमर का साइज

SizeInches (Waist)Centimeters (Waist)
XS26-2866-71
S29-3173-79
M32-3481-86
L35-3789-94
XL38-4096-102
XXL41-43104-109
XXXL44-46112-117

Hips Measurement: कूल्हे का साइज - महिलाओं के लिए

SizeInches (Hips)Centimeters (Hips)
XS32-3481-86
S35-3789-94
M38-4096-102
L41-43104-109
XL44-46112-117
XXL47-49119-124
XXXL50-52127-132

अलग अलग ब्रांड के हिसाब से साइज में अंतर आ सकता है यहां बताया जा रहे हैं नाप स्टैंडर्ड साइज के हैं. ब्रांडेड चीज और लोकल ब्रांड के साइज में अक्सर अंतर देखने को मिलता है.

XS कितना size होता है?

XS यानी की एक्स्ट्रा स्मॉल बहुत छोटा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 32 से 34 इंच होता है और सेंटीमीटर में 81 से 86 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 32 inch से 34 inch होता है उनके लिए XS size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 26 से 28 इंच की कमर के लिए XS साइज के बॉटम वियर सही रहते हैं. छाती और कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर XS ही इस्तेमाल किया जाता है.

S कितना size होता है?

S यानी की स्मॉल, छोटा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 35 से 37 इंच होता है और सेंटीमीटर में 89 से 94 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 35 inch से 37 inch होता है उनके लिए S size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 29 से 31 इंच की कमर के लिए S साइज के बॉटम वियर सही रहते हैं. छाती & कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर S ही इस्तेमाल किया जाता है.

M कितना size होता है?

M यानी की मीडियम, एक औसत और मध्यम साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 38-40 इंच होता है और सेंटीमीटर में 96-102 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 38 inch से 40 inch होता है उनके लिए M size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 32 से 34 इंच की कमर के लिए M साइज के बॉटम वियर सही रहते हैं. M size में भी छाती तथा कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर M ही इस्तेमाल किया जाता है.

L कितना size होता है?

L यानी की लार्ज, एक बड़ा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 41-43 इंच होता है और सेंटीमीटर में 104-109 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 41 inch से 43 inch होता है उनके लिए L size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 35-37 इंच की कमर के लिए L साइज के बॉटम वियर सही रहते हैं. L size में भी छाती तथा कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर L ही इस्तेमाल किया जाता है.

XL कितना size होता है?

XL यानी की Extra Large, एक अधिक बड़ा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 44-46 इंच होता है और सेंटीमीटर में 112-117 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 44 inch से 46 inch होता है उनके लिए XL size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 38-40 इंच की कमर के लिए XL साइज के बॉटम वियर फिट रहते हैं. XL size में भी छाती तथा कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर XL ही इस्तेमाल किया जाता है.

XXL कितना size होता है?

XXL अथवा 2XL यानी की ExtraExtra Large, एक बहुत अधिक बड़ा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 50-52 इंच होता है और सेंटीमीटर में 127-132 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 50 inch से 52 inch होता है उनके लिए XXL size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 41-43 इंच की कमर के लिए XXL साइज के बॉटम वियर फिट रहते हैं. XXL size में भी छाती तथा कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर XXL ही इस्तेमाल किया जाता है.

XXXL कितना size होता है?

XXXL अथवा 3XL यानी की ExtraExtraExtra Large, एक सबसे बड़ा साइज होता है. इसका स्टैंडर्ड साइज 47-49 इंच होता है और सेंटीमीटर में 119-124 सेमी होता है. जिनकी छाती का साइज 47 inch से 49 inch होता है उनके लिए XXXL size साइज के कपड़े सही होते हैं.

वही कमर के साइज की बात करें : 44-46 इंच की कमर के लिए XXL साइज के बॉटम वियर फिट रहते हैं. XXXL size में भी छाती तथा कमर के लिए अलग अलग माप होता है लेकिन सांकेतिक अक्षर XXXL ही इस्तेमाल किया जाता है.

निष्कर्ष

यहां बताया गया है कि XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का अर्थ क्या है तथा सभी साइज की स्टैंडर्ड जानकारी दी गई है. उम्मीद करते हैं यह आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी तथा आपके निजी जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी.