मोबाइल का Lock कैसे तोड़ें? इस खास तरीके से

मोबाइल का Lock कैसे तोड़ें? इस खास तरीके से

आमतौर पर पासवर्ड और पैटर्न Mobile फोन की सुरक्षा के लिए होते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने Password और Pattern Lock भूल जाते हैं. तब हमारे लिए ही अपना मोबाइल खोलना बड़ा मुश्किल हो जाता है.

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम आपके लिए 100% कारगर तरीका लेकर आए हैं. जिन का उपयोग करके आप आसानी से किसी भी मोबाइल स्मार्टफोन का लॉक तोड़ सकते हैं. अब इस खास तरीके से किसी भी मोबाइल का Pin Password Pattern सब खुलेगा.

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन का लॉक भूल गए हैं और आप परेशान हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपकी परेशानी दूर करने वाले हैं. इस आर्टिकल में हमने बहुत ही आसान तरीके से Mobile phone का Lock todne का तरीका बताया है.

मोबाइल फोन का लॉक कैसे तोड़े?

जब भी आप अपने मोबाइल फोन के पैटर्न अथवा पासवर्ड लॉक को भूल जाते हैं तो सिर्फ एक ही कारगर तरीका बचता है उसका लॉक खोलने का और वह तरीका है मोबाइल फोन को हार्ड रिसेट करना.

आप हार्ड रिसेट करके ही मोबाइल फोन के सारे लॉक रिमूव कर सकते हैं. परंतु अब आप सोचेंगे कि जब लॉक ही नहीं खोल सकते, तो फिर फैक्ट्री रिसेट करने के लिए सेटिंग में कैसे जाएंगे. क्योंकि सेटिंग में जाकर के ही तो फैक्ट्री रिसेट होता है. तो ऐसा नहीं है.

किसी भी स्मार्टफोन को रिसेट करने की कई सारे ऑप्शन है जिसमें सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने मोबाइल फोन को लैपटॉप कंप्यूटर से कनेक्ट करके भी रिसेट कर सकते हैं. साथ ही फोन को रीबूट करके भी hard reset कर सकते हैं.

मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे करें?

किसी भी मोबाइल फोन को हार्ड रिसेट करने के लिए आपको उसको reboot mode अथवा रिकवरी मॉड ओपन करना होगा. उसके लिए नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करें.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को पावर बटन दबा करके स्विच ऑफ कर दें.

स्टेप 2: इसके बाद वॉल्यूम अप बटन और पावर बटन दोनों को एक साथ दबाए. कुछ सेकेंड बाद जब फोन वाइब्रेट करें तो दोनों बटन छोड़ दें.

स्टेप 3: अब आपका फोन रिकवरी मोड में पहुंच जाएगा. यहां पर आपको Data wipe या फिर फैक्ट्री डाटा रिसेट ऑप्शन मिलेगा.

स्टेप 4: फैक्ट्री डाटा रिसेट ऑप्शन पर जाकर के पावर बटन को क्लिक कर दीजिए.

ऐसा करते ही आपका फोन हार्ड रिसेट हो जाएगा.

इस तरीके से आपके मोबाइल फोन के सारे पासवर्ड और पैटर्न है जाएंगे और मोबाइल फोन पूरी तरह से अनलॉक हो करके चालू हो जाएगा. जिसे आप फिर से नए फोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आपका सारा डेटा साफ हो चुका होगा इसलिए आपका फोन पूरी तरह से खाली होगा. यानी कि सारे फोटो वीडियो सब डिलीट हो जाएंगे.

ध्यान दें

मोबाइल फोन लॉक तोड़ने का एकमात्र कारगर तरीका यही है. जब सभी तरीके फेल हो जाते हैं तब इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन का लॉक तोड़ सकते हैं.

परंतु इस तरीके में मोबाइल फोन को हार्ड रिसेट किया जाता है, इसलिए आपके मोबाइल फोन में भरा हुआ सारा डाटा यानी की वीडियो फोटोस कॉन्टैक्ट सबके सब डिलीट हो जाते हैं और मोबाइल फोन बिल्कुल वैसा ही हो जाता है जैसे नए खरीदने पर मिला था.

इसलिए इस तरीके को सबसे अंत में इस्तेमाल करें और पहले अपने मोबाइल फोन के पैटर्न लॉक अथवा पासवर्ड को याद करने की पूरी कोशिश करें.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने का तरीका बताया है. मोबाइल फोन का लॉक पैटर्न अथवा पासवर्ड भूल जाने पर परेशान होने वाले व्यक्ति उसका इस्तेमाल करके, अपने मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.