Fake Hacking क्या है? फर्जी हैकिंग को कैसे पहचाने और इससे कैसे बचे?

Fake Hacking क्या है? फर्जी हैकिंग को कैसे पहचाने और इससे कैसे बचे?

वर्तमान में फेक हैकिंग असली हैकिंग से ज्यादा उभर रही है. आमतौर पर हैकिंग से डरने वाला व्यक्ति तथा किसी का अकाउंट हैक करने की चाहत में बैठा व्यक्ति जिसे हैकिंग की नॉलेज नहीं होती है वह फेक हैकिंग का शिकार हो जाता है. अचरज भरा तथ्य है कि अब हैकिंग की दुनिया में हैकिंग के नाम पर भी फ्रॉड होते हैं.

फेक हैकिंग का शिकार आप भी बन सकते हैं इसीलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फेक हैकिंग क्या है? फेक हैकिंग को कैसे पहचाने और फेक हैकिंग से कैसे बचे? तथा फेक हैकिंग से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? इन सभी विषयों की जानकारी देंगे.

फेक हैकिंग क्या है?

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं फेक हैकिंग अर्थात नकली हैकिंग होता है. जब कोई फर्जी हैकर जिसे हैकिंग आती ही नहीं वह दूसरों को ठगने के लिए फर्जी हैकिंग के दावे करता है ताकि लोग उसे हैकिंग के काम के लिए पैसे दें. पैसे लेने के बाद ऐसे फर्जी हैकर दफा हो जाते हैं. मूल रूप से इसे ही फर्जी हैकिंग कहते हैं.

फर्जी हैकिंग के तरीके

फर्जी हैकिंग करने वाले स्कैमर आमतौर पर कुछ खास तरीके इस्तेमाल करते हैं, और इन तरीकों से अधिकतर लोग इनका शिकार बन भी जाते हैं. वर्तमान में फर्जी हैकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके आपको जानने चाहिए, जिससे आप कभी इनका शिकार ना बने.

तो चलिए सबसे पहले फर्जी हैकिंग के उन तरीकों के बारे में जान लीजिए जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है, जैसे की-

1. फर्जी हैकिंग वेबसाइट और टूल्स

Scammer से द्वारा फर्जी हैकिंग वेबसाइट और टूल बनाए जाते हैं, इन पर एक सब्सक्रिप्शन चार्ज होता है जिसके बाद आप उनकी वेबसाइट अथवा टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार यह देते हैं कि कई सारी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आप हैकिंग कर पाएंगे. परंतु सारी प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं होता है, नाही इसे किसी का अकाउंट हैक किया जा सकता है क्योंकि यह वेबसाइट और टूल फर्जी होते हैं.

जैसे instracker एक फर्जी हैकिंग वेबसाइट है जो की सिर्फ़ इंस्टाग्राम यूजरनेम डालकर हैकिंग करके का झाँसा देती है और पैसे की ठगी को अंजाम देती है।

इन वेबसाइट और टूल्स को ऐसे डिजाइन किया गया होता है जिसे देखने में यह प्रतीत होता है कि हां हैकिंग हो रही है. परंतु वह सारा कुछ फर्जी होता है असली हैकिंग नहीं होती. इसमें वक्त और पैसा दोनों बर्बाद होता है.

इसलिए अगर आपको कोई ऐसी वेबसाइट दिखे जिसमें दावा किया गया हो कि किसी का ट्विटर फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम यूजरनेम या फिर व्हाट्सएप नंबर डालने से उसका अकाउंट हैक हो जाएगा. तो कभी भी उसके झांसे में ना आए वह पूरी तरह से फर्जी है.

2. फर्जी फ्रीलांसर हैकर

कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी फ्रीलांसर हैकर अकाउंट्स बने हुए हैं. यह अकाउंट्स दावा करते हैं कि यह कुछ 100 या फिर हजार रुपए में किसी का भी सोशल मीडिया या फिर व्हाट्सएप अकाउंट हैक करके दे देंगे.

भरोसा बनाने के लिए यह आपको कई सारे स्क्रीनशॉट भेजना जिसमें यह दिखाने का प्रयास किया गया होता है कि इन्होंने कई लोगों की इच्छा अनुसार हैकिंग का काम किया है और उनके कस्टमर खुश हैं. परंतु वह सभी स्क्रीनशॉट फर्जी होते हैं तथा इन्हीं के द्वारा बनाए गए होते हैं.

जब व्यक्ति उनके झांसे में आकर के हैकिंग के लिए पेमेंट कर देता है. तब यह उसको इग्नोर कर देते हैं अथवा ब्लॉक कर देते हैं.

3. ब्लैकमेलिंग फर्जी हैकिंग

सोशल मीडिया पर ही इस फर्जी हैकिंग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें फर्जी हैकर किसी फर्जी अकाउंट से कम उम्र की लड़की के साथ चैटिंग करता है उससे बातचीत करके उसके घर वालों की ज्यादा जानकारी निकाल लेता है.

अगर घर का कोई व्यक्ति जैसे की मां या पिता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं. तब वह फर्जी हैकर उन्हें मैसेज करके धमकी देता है कि उन्होंने उनकी बेटी का अकाउंट हैक कर लिया है. फर्जी हैकर उन्हें डरता है कि उनकी बेटी के अकाउंट से कई लोगों के साथ अश्लील चैट्स की जाती हैं, अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो वह उन्हें वायरल कर देगा. बच्चों की बदनामी से डर करके ज्यादातर लोग पैसा दे देते हैं.

Fake हैकिंग से कैसे बचे?

कभी भी किसी भी हैकर को ऑनलाइन काम ना दें, क्योंकि ऑनलाइन काम मांगने वाले हैकर फर्जी ही होते हैं. असली हैकर्स को कम करने का टाइम ही नहीं बचा है. असली हैकर आपको कभी भी सोशल मीडिया पर कुछ सो अथवा हजार रुपए में काम करने के लिए नहीं मिलेगा. असली हैकर आपको सोशल मीडिया पर हायर करने के लिए मिलेगा ही नहीं. हैकर्स के पास पैसे की कमी नहीं है.

किसी भी हैकिंग वेबसाइट के झांसे में ना आए, जो भी वेबसाइट ऑनलाइन पैसे लेकर के हैकिंग का दावा करती है या फिर कोई ऐप जो हैकिंग का दावा करता है वह पूरी तरह से फर्जी है उनका उपयोग न करें और ना ही उनकी सब्सक्रिप्शन खरीदें.

झूठी हैकिंग का दावा करके अगर कोई आपको मैसेज करें, तो डरने की जगह शक्ति से पेश आए और उसकी शिकायत दर्ज कर दें. महीने भर में वह फर्जी है कर आपके सामने हाथ जोड़ते नजर आएगा. आपसे पैसा वसूलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति आपको पैसे देकर के मामला सुलझाने की भीख मांगेगा.

निष्कर्ष

यहां आपको फर्जी हैकिंग के फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई है. यह बताया गया है कि किस तरह फर्जी हैकिंग के जंजाल से लोगों का पैसा लूटा जाता है. यहां पर फर्जी हैकिंग से बचने के उपाय भी बताए गए हैं.

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. ऐसी ही जरूरी जानकारियां प्राप्त करते रहने के लिए हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े.