एग्जिट पोल क्या होता है? जानिए इलेक्शन में Exit poll result किसे कहते हैं?

जब भी देश में किसी भी प्रकार का इलेक्शन होता है चाहे वह लोकसभा इलेक्शन हो या फिर विधानसभा आप आमतौर पर टीवी में एग्जिट पोल के नतीजे के बारे में सुनते और देखते होंगे. और इन्हीं से आप कौन सी पार्टी जीतने वाली है इसका अनुमान लगाते हैं. लेकिन इसके बाद भी बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि एग्जिट पोल क्या होता है और कैसे तैयार किया जाता है.
कई लोग एग्जिट पोल को चुनावी रिजल्ट समझ लेते हैं परंतु ऐसा भी नहीं होता. तो फिर एग्जिट पोल रिजल्ट क्या है? एग्जिट पोल के बारे में आपको इस लेख में हम पूरी तरह से वास्तविक जानकारी प्रदान करेंगे.
क्या होता है Exit poll एग्जिट पोल ?
पोलिंग बूथ पर जब लोग वोट डालकर बाहर आते हैं तो सर्वे करने वाली कंपनियां उनसे उनके राय पूछती हैं. पोलिंग बूथ पर वोट डालकर एग्जिट करने वाले लोगों की राय के हिसाब से तैयार किए गए सर्वे को एग्जिट पोल कहते हैं.
यह सर्वे मात्र एक अनुमान लगाने के लिए किया जाता है कि कौन सी पार्टी के कितने उम्मीदवार जीत सकते हैं. किस पार्टी को कहां के लोग ज्यादा समर्थन कर रहे हैं या फिर ज्यादा प्रतिशत में समर्थन कर रहे हैं.
मान लीजिए कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 लोगों ने वोटिंग की तो सर्वे वाली कंपनियां करीब 60 70% लोगों के साथ थोड़ी देर बातचीत करके अपनी इंटेलिजेंस का उपयोग करके एक अनुमानित आंकड़ा तैयार करती है.
इस आंकड़े के के हिसाब से यह अनुमान लगाया जाता है कि कौन सा व्यक्ति जीतेगा. इसी तरह कई सारी सर्वे करने वाली कंपनियां होती हैं और उनके अलग अलग एजेंट अलग अलग पोलिंग बूथ पर लोगों की भावनाओं का डाटा बनाते रहते हैं.
इसी डाटा को तैयार करके एक रिजल्ट तैयार कर दिया जाता है उसी को हम लोग टीवी न्यूज़ इत्यादि पर देखते हैं.
एग्जिट पोल सर्वे के बारे में खास बातें
मतदान के बाद किया जाता है: एग्जिट पोल सर्वे हमेशा मतदान के बाद होता है, ऐसे में यह पता करना आसान होता है कि मतदाता ने किस को समर्थन किया है.
ट्रेंड दर्शाता है: एग्जिट पोल सर्वे एक संकेत देता है कि किस पार्टी या उम्मीदवार को जनता ने समर्थन दिया हो सकता है.
यह सरकारी परिणाम नहीं होता: एग्जिट पोल सर्वे प्राइवेट कंपनियों के द्वारा किया जाता है और यह एक अनुमानित आंकड़े होते हैं. यह किसी भी तरह का आधिकारिक रिजल्ट नहीं होता. इसके आधार पर दिखाए जाने वाले आंकड़े मात्र का अनुमान भर होते है.
इससे हार जीत तय नहीं होती: एग्जिट पोल को आप एक तरह से राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए मनोरंजन का साधन समझ सकते हैं. यह एक रुझान है, एक अनुमान है. परंतु एग्जिट पोल के आंकड़ों से हार और जीत तय नहीं होती. असली आंकड़े अलग भी होते हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे (Exit Poll Result) किसे कहते हैं?
एग्जिट पोल में सर्वे के दौरान जुटाए गए डाटा के आधार पर कई सारी न्यूज़ एजेंसियां और कई सारी एग्जिट पोल एजेंसियों के द्वारा आंकड़े तैयार किए जाते हैं. और इन आंकड़ों के आधार पर एक अनुमानित रूप से किसी पार्टी या उम्मीदवार की हार जीत का अंदेशा लिया जाता है. इन्हीं को एग्जिट पोल रिजल्ट कहते हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे हमें अक्सर न्यूज़ में दिखाए जाते हैं. जिम में दिखाया जाता है कि कौन सी पार्टी के कितने उम्मीदवार जीत सकते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में एग्जिट पोल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है. और यह बताया गया है कि किस तरह एग्जिट पोल सर्वे किया जाता है तथा इसके आंकड़ों का क्या मतलब होता है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए रोचक होगी.
Comments ()